लोनावाला में हुए हादसे के बाद तस्वीर आई सामने..
लोनावाला में हुए हादसे के बाद तस्वीर आई सामने..
मंझदार में फंसा था परिवार. लोग वीडियो बना रहे थे... 4 मासूम बच्चे और माँ बह गए! 2 ने बचा ली जान
लोनावाला में पिकनिक मनाने गए अंसारी परिवार के 7 सदस्यों पर मौत का झपट्टा लगा। इनमे से 2 लोग किसी तरह जिन्दा निकाल लिए गए। मगर 5 खुद को नहीं बचा पाए।मृतकों में शाहिस्ता अंसारी (36), अमीना अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के शव रविवार को ही बरामद कर लिए गए ठगे। मासूम अदनान अंसारी (4) और मारिया सैय्यद (9) को तलाशा जा रहा है। हादसे से पहले का एक फोटो सामने आया है.. जिसमे 9 लोग पानी के मंझदार में फंसे है और सैंकड़ो लोगो क़ी भीड़ इर्द गिर्द मौजूद है।
27 जून को हुई शादी के बाद घूमने निकला था परिवार..
लोनावाला के भुशी डैम में रविवार को झरना देखने पुणे से आए अंसारी परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि उनके परिवार पर आफत आने वाली है। बारिश के कारण अचानक बढ़े झरने के प्रवाह में इस परिवार के सात मेंबर बह गए। हादसे के बाद दो लोग किसी तरह धार से निकलने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई। पुलिस ने अभी तक तीन शव बरामद किए है। सोमवार को एक बार फिर तलाशी का अभियान शुरू हुआ, अभी भी दो लोग लापता हैं। परिवार के मौलाना अंसारी ने बताया कि उनका फैमिली शादी समारोह में शामिल होने पुणे से आया था, इस हादसे के बाद अब घर में मातम पसरा है। इस परिवार का गम यह है कि घर के लोग उनके सामने पत्थर से फिसलते रहे और वह बचा नहीं सके मंडल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment