Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खंडासा पुलिस ने किया खुलासा ,चोरी के माल के साथ चार मोटरसाइकिलें बरामद

 आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खंडासा पुलिस ने किया खुलासा ,चोरी के माल के साथ चार मोटरसाइकिलें बरामद



अदिति न्यूज़/श्री न्यूज़ 24 अयोध्या 

 

जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी




अयोध्या

खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर इंछोई बोडेपुर तथा रुदौली और इनायत नगर रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरियों के संबंध में दर्ज मुकदमों का खुलासा करते हुए खंडासा पुलिस ने पांच  अभियुक्तयों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान नगदी जेवरात पीलू धातु सफेद  धातु तथा चार आदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है खांडसा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर विनायक डबल नहर पुलिया के पास अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वह किसी चोरी की घटना की योजना बना रहे थे गिरफ्तार अभियुक्त में दीनानाथ पुत्र माता दिन निवासी मोहाली खंडासा अर्जुन पुत्र राम सजीवन निवासी सोलापुर  इनायत नगर सुनील कुमार पुत्र राम अमर निवासी धौरहरा खण्डासा अवधेश पुत्र जगन्नाथ निवासी पुरे गोसाई  धौरहरा मुकुंदहा अनिल कुमार पुत्र हनुमान निवासी अलीपुर खजूरी इनायत नगर शामिल हैं उनके पास से विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का सामान बरामद किया गया है बरामद सामान के विषय में 32340 रुपए नगर दो गैस सिलेंडर एक चूल्हा 4 एलसीडी टीवी एक सी टाइप बॉक्स एक इनवर्टर तीन बैटरी और एक लैपटॉप  चार झटका मशीन एक मंगलसूत्र एक मंगलसूत्र का पेंडेंट पीलीभीत 4 पीली धातु की अंगूठी माथ बिंदी नाक की नथ पांच जोड़ी पायल दो जोड़ी पाजेब कमर की करधन 14 जोड़ी बिछिया एक जोड़ी बाल पिन पीली  धातु व एक जोड़ी झाला बरामद किया गया इनके कब्जे से हीरो होंडा मोटरसाइकिल  सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल समेत चार मोटरसाइकिल में भी बरामद की गई हैं

कोई टिप्पणी नहीं