लखनऊ एससीआर गठन लखनऊ परिक्षेत्र व यूपी के सर्वांगीण उन्नति को समर्पित सीएम योगी का दूरदर्शी निर्णय डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ एससीआर गठन लखनऊ परिक्षेत्र व यूपी के सर्वांगीण उन्नति को समर्पित सीएम योगी का दूरदर्शी निर्णय डॉ. राजेश्वर सिंह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय तल से आभार व्यक्त किया।
अपने आधिकारिक एक्स(ट्विटर) पर पोस्ट कर डॉ. सिंह ने इसे ऐतिहासिक निर्णय और अभिनंदनीय पहल बताते हुए लिखा कि दिनांक 15 जून 2022 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) की परिकल्पना प्रस्तुत की थी।
लखनऊ सहित समीपवर्ती 6 जनपदों: लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी के क्षेत्रों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के गठन की अधिसूचना जारी हो गई है। एससीआर के अंतर्गत 27,826 वर्ग किलोमीटर का यह विस्तृत क्षेत्र अत्याधुनिक ट्रासंपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के साथ औद्योगिक व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
सरोजनजीनगर विधायक ने एससीआर के गठन को दूरदर्शी निर्णय बताया और लखनऊ परिक्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण उन्नति को समर्पित दूरदर्शी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment