UP सरकार ने कुछ जिलों को राजधानी में किया विलय .......
UP सरकार ने कुछ जिलों को राजधानी में किया विलय .......
UP सरकार ने #Barabanki जिले का उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (#UPSCR) के लिए अधिग्रहण कर लिया है, इसके साथ #Lucknow, #Hardoi #Sitapur, #Unnao और रायबरेली जिले मिलकर 27826 वर्ग किलोमीटर में SCR का रूप लेंगे।
राज्यपाल ने इस संबंध में एक प्राधिकरण का गठन करने का आदेश दिया है जिसके पदेन अध्यक्ष मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी इसके पदेन सचिव होंगे, अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी के अतिरिक्त इस प्राधिकरण में 5 जिलों के DM, मंडलायुक्त, विभागो के प्रमुख सचिव सहित 10 अन्य सदस्य और होंगे। अपर मुख्य सचिव आवास, प्रमुख विभागों के प्रमुख सचिव या सचिव या पदेन सचिव सदस्य होंगे। मंडलायुक्त लखनऊ व अयोध्या सदस्य होंगे। प्रबंध निदेशक या उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन सदस्य होंगे। लखनऊ के मंडलायुक्त क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का सदस्य सचिव होगा। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा।
जल्द ही UP सरकार एक प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को UPSCR का CEO नियुक्त करेगी तब तक प्रमुख सचिव आवास एवम शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण इस प्राधिकरण के CEO होंगे।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment