Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

11 हजार केबी विद्युत तार की चपेट में आकर हंसो के जोड़े में से एक की मौत

11 हजार केबी विद्युत तार की चपेट में आकर हंसो के जोड़े में से एक की मौत



आसमान में उड़ते समय विद्युत करंट से झुलसकर खेत में गिरा था ये विलुप्तप्राय विशाल पक्षी।



उपचार के दौरान वनरेंज कार्यालय बसौड़ी में इस मनमोहक पक्षी ने तोड़ा दम।


                     

*मवई/अयोध्या!*



अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या ।


ब्यूरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडे


वनरेंज रुदौली क्षेत्र में विलुप्तप्राय पक्षी हंसो के जोडों में से एक हंस 11 हजार केबी विद्युत तार की चपेट में आ गया।विद्युत करंट से उसका एक पैर व पंख झुलस गया।वो जमीन पर गिरकर घायल हो गया।वहां मौजूद किसानों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी जेपी गुप्ता को दी।रेंजर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे फारेस्टर अशोक वर्मा घायल पक्षी को कब्जे में लेकर उपचार हेतु पशु चिकित्सक कार्यालय रुदौली ले गए।जहां उपचार के बाद हंस को वनकर्मियों ने रेंज कार्यालय बसौड़ी में स्थित पिंजड़े में रखवाया।जहां लगभग एक घंटे बाद घायल हंस की सांसे टूट गई।पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्मार्टम के बाद हंस के शव का बसौड़ी पौधशाला में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं