Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

समाचार दिल को हिला देने वाला .......मौत ...मौत ...होनी चाहिए दरिंदो को ...

 समाचार दिल को हिला देने वाला .......मौत ...मौत ...होनी चाहिए दरिंदो को ...



नोएडा में अकेली लड़कियों को सुनसान स्थान पर ले जाकर शिकार बनाने वाला ऑटो ड्राइवर कुलदीप सोनू पकड़ा गया। उसकी टांग में पुलिस क़ी गोली लगी है। कुलदीप पर छेड़छाड़ के मुकदमे पूर्व में भी दर्ज निकले।


युवती से की छेड़खानी, फिर भागा..

 पुलिस ने बताया कि बीते 21 अगस्त को पीड़िता के छोटे भाई ने थाना फेस-2 में घटना के पांच दिन बाद शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सूरजपुर से भंगेल स्थित अपने घर ऑटो रिक्शा में सवार होकर 16 अगस्त को आ रही थी। रास्ते में अन्य सवारियां उतर गई और युवती अकेली रह गई। ऑटो चालक सीएनजी भरवाने के बहाने ऑटो को सेक्टर-88 में सुनसान स्थान पर ले गया। यहां उसने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करनी शुरु कर दी। आरोपी की हरकत को देख युवती डर गई। उन्होंने बताया कि युवती को शोर मचाता देख वहां से गुजर रहे लोग भागकर उसकी मदद के लिए पहुंच गए। इसी बीच ऑटो चालक ने युवती को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मौके से भाग गया था।


अकेली महिलाओं को बनाता था शिकार...

 इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। तड़के एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जनपद कन्नौज का रहने वाला है और उसकी उम्र 26 वर्ष है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वह महिला सवारी को ऑटो में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ और बलात्कार करने का प्रयास करता था। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि वह अकेली महिला को देखकर अपने होश खो बैठता था। अपनी हवश को मिटाने के लिए वो किसी हद तक भी जा सकता था। ऑटो चालक एक साइको किस्म का आरोपी है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह

कोई टिप्पणी नहीं