Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हाई कोर्ट के सीनियर वकीलों की टीम ने नेपाल से आ रही बाढ़ की त्रासदियों का किया मुआयना

 हाई कोर्ट के सीनियर वकीलों की टीम ने नेपाल से आ रही बाढ़ की त्रासदियों का किया मुआयना



हाई कोर्ट के वकीलों के पांच सदस्यों की टीम ने लखीमपुर के शारदा बैराज, घाघरा बैराज, सुहेली साइफन, गजियापुर आदि बैराजों का भ्रमण किया जिसमें नेपाल की नदियों का पानी बैराज में समाहित होकर नहरों में जाता है पर यहां सुहेली साइफन में गेट चोक मिले वह बंद गेट के पास पानी में जानवर मरे हुए तैर रहे थे जिससे टीम ने दुख व्यक्त करते हुए हाईकोर्ट में इन सब बातों को रखने को कहा



आसपास के किसानों ने भी इस संबंध में बताया कि सुहेली नदी को साइफन बंद होने से दूसरी तरफ डायवर्ट कर दिया गया है जिससे पानी का फ्लो साइफन के द्वारा ना निकल कर क्षेत्र के आसपास एरिया में बह रही है जिससे फसलों का और जानवरों का नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है किसान फुटपाथ और अपना घर छोड़ने पर मजबूर है

हाई कोर्ट की वकीलों की  टीम लखीमपुर से बिछिया, खैरटिया, कौड़ियाला घाट, तिकुनिया, निघासन पलिया होते हुए नेपाल के महेंद्रगढ़ बनबसा बैराज के लिए हुई रवाना

कोई टिप्पणी नहीं