Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरकार को सद्बुद्धि दें भगवान: करन माहरा

 सरकार को सद्बुद्धि दें भगवान: करन माहरा 



केदारनाथ:-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री केदारनाथ धाम में सोने की चोरी को आरोपित करते हुए सरकार के विरोध में केदारनाथ प्रतिष्ठा पद यात्रा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से निकाली गईं जो सोनप्रयाग में जाकर प्राकृतिक आपदा के कारण स्थगित कर दी गई।प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भगवान केदारनाथ सरकार को सद्बुद्धि दें जो सोने की चोरी हुई है उसकी जांच हो और जो इस महापाप में संलिप्त हैं उन पर कठोर कार्यवाही की जायें।आगे उन्होंने पार्टी के सभी समर्थको कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का इस पद यात्रा में सहयोग हेतु आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं