शाह गुट के युवा व्यापार मंडल द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर निकाली गई कावड़ यात्रा
शाह गुट के युवा व्यापार मंडल द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर निकाली गई कावड़ यात्रा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
पलिया शाह गुट के युवा व्यापारियों ने
बोल बम के जय घोष के साथ भोले बाबा के भक्तों ने पलिया नगर से भीरा के रास्ते छोटी काशी गोला के लिए रवाना किया । जिसमें पलिया नगर व्यापार मंडल पंजी प्रतिनिधि मंडल शाह गुट के युवा व्यापार मंडल द्वारा कावड़ियों पर पुष्प-वर्षा कर रवाना किया भगवान भोलेनाथ से समस्त कांवड़ियों की सुखद यात्रा मंगलमय हो की कामना की।
जिसमें पलिया नगर व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष अविरल शाह आर्यन गुप्ता यश नाग अनुपम राय आशुतोष आशु गुप्ता किशन गोपाल वर्मा अभिषेक गुप्ता हर्ष बाथम आलोक गुप्ता एवं समस्त पदअधिकारी शामिल हुए।
Post a Comment