Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर मे चोरी के डेढ़ दर्जन फोन के साथ युवक गिरफ्तार

 रामनगर मे चोरी के डेढ़ दर्जन फोन के साथ युवक गिरफ्तार



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़ 

सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता 


रामनगर-पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी किए गए लगभग डेढ़ दर्जन फोन के साथ गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहित पाल पुत्र हुकुम सिंह निवासी मोतीपुर बैलजुडी पीरूमदारा ने पुलिस को तहरीर देकर खुद का मोबाइल फोन घर से चोरी करने तथा चोरी का शक पदमादत्त भट्ट पर होने की शिकायत की थी।

पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 305 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पदमादत्त भट्ट पुत्र रामदत्त भट्ट निवासी चोरपानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पुलिस ने आरोपी ने अपने कब्जे से मोहित पाल के चोरी किए ओप्पो फोन के साथ पूर्व में चोरी किए 16 अन्य फोन भी बरामद कराए।

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें के तहत कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेश जोशी, युगल मिश्रा, संजय दोसाद, मेघा चन्द्र आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं