नेशनल हाइवे के अफसरों के आश्वासन पर ट्रक बस यूनियन के चक्का जाम वापस लिया
नेशनल हाइवे के अफसरों के आश्वासन पर ट्रक बस यूनियन के चक्का जाम वापस लिया
@डीपी मिश्रा
पलिया कला(खीरी)। बस व ट्रक आपरेटर एसोसिएशन की हड़ताल हुई खत्म।
नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों ने एक हफ्ते में पलिया भीरा नेशनल हाईवे 731 को बनाने का दिया आश्वासन दिया।
पूर्व की तरह ही छोटे वाहनो के लिए खुला रहेगा पलिया भीरा रोड
पलिया बस यूनियन संग ट्रक यूनियन ने किया था पूर्ण रूप से चक्का जाम बंदी का ऐलान
जिसके चलते पलिया निघासन वाया लखीमपुर बसों का परिचालन भी हुआ था बंद
उपजिलाधिकारी पलिया पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया व एनएचआईए के अधिकारियों के साथ हुई मोटर मालिकों की बैठक बनी सहमति।
इस दौरानपरिवहन विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद। रहे।
Post a Comment