खंड विकास पलिया सचिव पर लगें आरोप, घोटाले का पैसा फर्जी खातों में किया जा रहा ट्रांसफर
खंड विकास पलिया सचिव पर लगें आरोप, घोटाले का पैसा फर्जी खातों में किया जा रहा ट्रांसफर
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ग्रामीण इलाकों में जितना चाहे उतना विकास का भारी भरकम बजट भेज रहे हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में तमाम विकास कार्यों में फर्जी खाते लगाकर पैसों का जमकर बंदर बांट किया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण खंड विकास पलिया में देखने को मिला।
शिकायत कर्ता ने लगाए आरोप।
खण्ड पलिया के निम्न ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारी महोदय की मिली भगत से पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार द्वारा फर्जी मजदूरो के खातों में मजदूरी का पैसा डाल कर निकाले जाने के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव व खण्ड विकास अधिकारी की मिली भगत से फर्जी मजदूरो के खातो में मजदूरी का पैसे भेजा जा रहा है। जो कभी भी ग्राम पंचायत में मजदूरी करने आये ही नहीं है, यहाँ तक कि कुछ ऐसे लोग है जो पेशेवर व्यक्ति है जो दूसरी जगाहो पर कार्यरत है। यहाँ तक कि पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार द्वारा अपने निजी प्रइवेट कर्मचारी (अतुल) के व्यक्तिगत खातें एवं उसे पूरे परिवार व रिश्तेदार के खातों में पैसा भेज कर निकाला गया है। जिसकी कई बार शिकायत विकास खण्ड पलिया खण्ड विकास अधिकारी महोदय को की गयी पर इनके द्वारा साठ-गाँठ कर मोटी रकम पाकर धन्य है कि यह शिकायत को रफा दफा कर दिया। यहाँ तक कि एक ही मजदूर को एक ही दिन पर दो अलग-अलग जगाहों ग्राम पंचायतों में काम दिखाकर एक साथ मजदूरी का पैसा भेजा गया है। इसके अलावा पंचायत सचिव का निजी प्राईवेट स्कूल में एक बार फिर से हुई है कि यह तो समक्ष है कर्मचारी अतुल द्वारा विकास खण्ड पंचायत सचिव के ऑफिस में बैठकर परिवार नकल जन्म-मृत्यु, आवास आदि के नाम पर अवैध वसूली भी करता है। इसके साथ-साथ पंचायत सचिव द्वारा निर्माण कार्य में भी घोटाला किया गया है जैसे इन्टरलॉकिंग आदि कार्य में पी० सी० सी० रोडा गिट्टी आदि का प्रयोग किया ही नहीं है। पैसा निकाल लिया गया है। जो स्थलीय जाँच से सत्यापित किया जा सकता है। जिसकी भी शिकायत की जा चुकी है पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।दस्तावेज होंने के बाद भी ब्लाक पलिया के अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती जो चर्चा का विषय बना हुआ है
Post a Comment