शादीशुदा बेटी ने माँ के लिव इन पार्टनर को प्रेम जाल में फँसा रात के अँधेरे में मिलने बुलाया.. प्रेमी व दोस्त संग मिलकर मौत की नींद सुलाया
शादीशुदा बेटी ने माँ के लिव इन पार्टनर को प्रेम जाल में फँसा रात के अँधेरे में मिलने बुलाया.. प्रेमी व दोस्त संग मिलकर मौत की नींद सुलाया
UP के सीतापुर में पुलिस ने राज मिश्रा उर्फ शगुन हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है।पुलिस ने हत्याकांड में युवती मुस्कान , उसके प्रेमी मोहित और एक अन्य आरोपी मोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर शगुन की हत्या करवाई थी क्योंकि शगुन मुस्कान के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था। शगुन मुस्कान की मां सुनीता का प्रेमी था। मुस्कान ने शगुन को पहले अपने जाल में फंसाया और उसके बाद बड़ी बेरहमी से अपने प्रेमी व दोस्त से हत्या करवा दी। अटरिया थाना क्षेत्र के भावना भरी की रहने वाली महिला सुनीता के साथ मृतक शगुन लिव इन में रहता था।सुनीता के साथ उसकी बेटी मुस्कान भी रहती थी।
मुस्कान की ससुराल जनपद हरदोई के संडीला में है।ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद वह अपनी मां सुनीता के साथ रहने लगी थी। शगुन की नीयत सुनीत के साथ-साथ उसकी बेटी मुस्कान पर भी थी।वहीं मुस्कान संडीला के ही रहने वाले मोहित के से प्रेम करती थी। इसी बात को लेकर शगुन आए दिन सुनीता से मुस्कान पर कड़ाई करने की बात करता रहता था. इसी बात से मुस्कान काफी परेशान थी।मुस्कान ने पूरी बात अपने प्रेमी मोहित से बताई. यहीं से शगुन की हत्या की साजिश शुरू हुई और वारदात को अंजाम दिया गया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment