Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दबंगों ने काट डाला किसान के खेत में लगा पेड़, पीड़ित शिकायत करने थाने पहुंचा तो दरोगा ने शान्तिभंग में कर दिया चालान

 दबंगों ने काट डाला किसान के खेत में लगा पेड़, पीड़ित शिकायत करने थाने पहुंचा तो दरोगा ने शान्तिभंग में कर दिया चालान



अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज़ 24 अयोध्या ।


 ब्यूरो चीफ अयोध्या दल बहादुर पांडे


   इनायत नगर थाने के जाखा गांव में एक दबंग ने गांव के ही एक काश्तकार के खेत में लगा दो बबूल का पेड़ काटकर उसके खेत में गिरा दिया। जब काश्तकार ने रोकने की कोशिश की तो दबंग अपने साथियों सहित मारपीट पर उतारू हो गया। आलम यह है कि बबूल का पेड़ खेत में पड़े होने की वजह से किसान अपने खेत में धान की फसल भी नहीं लगा पाया। पीड़ित किसान जब अपनी व्यथा सुनाने के लिए तहसील और थाना समाधान दिवस सहित मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो इनायत नगर पुलिस ने उसे शान्तिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। अब किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। किसान ने बताया कि डीएम, कप्तान सभी को अपनी व्यथा सुना चुका हूं, अभी तक कहीं से न्याय नहीं मिला। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाऊंगा।

  पीड़ित किसान बीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में लिखा गया है कि वह मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के जाखा गांव का निवासी है और गांव में ही गाटा संख्या 103 का काश्तकार है। पीड़ित किसान ने बताया कि उसके खेत के मेंड़ पर स्थित दो मोटे बबूल के पेड़ों को गांव के ही दबंग हरिहर प्रसाद व उनके बेटे अरविंद अपने साथियों के साथ जाकर काट डाले। जब हमने रोका तो वह लोग कहे कि कोई बात नहीं, आपके खेत के मेंड़ पर है। पेड़ उठा ले जाओ, जब हम लकड़ी उठाने गए तो दबंग गाली-गलौज करते हुए मुझे मारने के लिए दौड़ा लिए। थक-हारकर किसान न्याय के लिए अधिकारियों के चौखट पर माथा टेकने लगा। यही नहीं जिलाधिकारी को भेजी गई आख्या में एसडीएम मिल्कीपुर ने भी कहा है कि बबूल का पेड़ बीरेंद्र कुमार आदि के खेत में स्थित है। इसके बावजूद जब काश्तकार थाना समाधान दिवस पर न्याय मांगने गया तो इनायत नगर थाने के हल्का नंबर चार दरोगा अमर बहादुर पटेल ने किसान को शान्तिभंग में गिरफ्तार कर लिया। 

    पीड़ित किसान ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अमर बहादुर पटेल का दबंग के घर आना-जाना है। इसलिए उनके द्वारा लगातार सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है। सुलह ना करने पर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में अब हम न्याय के लिए कहां जाएं। पीड़ित का कहना है कि अब मुझे केवल मुख्यमंत्री के जनता दरबार से न्याय की आशा है। मेरा इनायत नगर पुलिस से भरोसा उठ चुका है। इस बारे में इनायत नगर इंस्पेक्टर अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रहे, इसलिए चालान किया गया होगा। इस मुकदमे से किसी का हक-हकूक नहीं मारा जाएगा। फिलहाल मामले की जांच करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं