कमलापुर क्षेत्र में दो वरिष्ठ बुजुर्गों की मृत्यु होने से क्षेत्र में फैली शोक की लहर
कमलापुर क्षेत्र में दो वरिष्ठ बुजुर्गों की मृत्यु होने से क्षेत्र में फैली शोक की लहर
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
समाज वादी पार्टी युवजन सभा जिलाध्यक्ष सीतापुर संदीप कश्यप की दादी रामपती का 104 वर्ष की आयु मे उनके आवास पर कस्बा कमलापुर निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार उनके जेष्ठ पुत्र सेवानिवृत्त एडिओ पंचायत मिट्ठू लाल कश्यप द्वारा उनके पैतृक गाँव थानापट्टी मे किया गया,
इसी क्रम मे सेवानिवृत्त सिक्षक शिवप्रकाश पाण्डेय का आज सुबह कस्बा कमलापुर मे उनके आवास पर ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे द्वारा पैतृक गांव मरसण्डा मे किया गया उनकी अंतिय यात्रा मे आर एल डी प्रदेश महासचिव आर पी सिंह चौहान ,आयूश तिवारी,सत्यदेव शुक्ला,राणाप्रताप यादव,मोनू दिछित,सोनू मिश्रा,अंकुर गुप्ता, पंकज भदौरिया,सीमांत मिश्रा,रिंकू सिंह, पंकज सिह, अनुराग सिंह, बेद सिंह, सहित तमाम लोग सामिल हुए,
Post a Comment