Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शासन के निर्देश पर नगरपंचायत कुमारगंज में शुरू हाईटेक अस्थाई गौशाला..

 शासन के निर्देश पर नगरपंचायत कुमारगंज में शुरू हाईटेक अस्थाई गौशाला..





25 लाख की लागत से बनाई गई गौशाला कई सुविधाओं से है लैस ...


अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या 


ब्यूरो चीफ अयोध्या दलबहादूर पांडे ..

.

=======नगर पंचायत कुमारगंज में नवनिर्मित अस्थाई गौशाला शासन के निर्देश पर शुरू हो गई है, जो कई सुविधाओं से लैस है यह गौशाला नगरपंचायत के अकमा गांव में बनाई गयी है। जो नगरपंचायत क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज तथा शासन के निर्देश शुरू की गयी जो  25 लाख रुपए की लागत से बनी है, गौशाला आधुनिक तरीके से बनाई गई है। इसके चारों तरफ लोहे की जालीदार बाउंड्री बनाई गई है, मवेशियों की सुविधा के लिए  दो हौज बनाये गये है, जिससे मवेशियों को पानी आसानी से उपलब्ध हो सके ,सेड में पंखे लगाए गए हैं, जिससे उन्हें गर्मी से बचाया जा सके, खाने के लिए भूसा, हरा चारा, पशु आहार की उत्तम व्यवस्था की गयी है। देखरेख के लिए चार केयर टेकर लगायें गये है। जो दिन रात मवेशियों की निगरानी करते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने बताया की इस गौशाला से नगर पंचायत के किसानों को काफी सुवधा होगी छुट्टा मवेशियों से उन्हें निजात मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं