Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जेवर साफ करने के बहाने टप्पेबाजों ने उड़ाई एक तोला सोने की चैन

 जेवर साफ करने के बहाने टप्पेबाजों ने उड़ाई एक तोला सोने की चैन



 पीड़ित ने खमरिया पुलिस को दी तहरीर 


खमरिया खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र में पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला खमरिया कस्बे का है, जहां अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ,कस्बा निवासी एक महिला से जेवर साफ करने के बहाने करीब एक तोला की सोने की चेन लेकर चकमा देकर फरार हो गए। 

   प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा खमरिया पंडित निवासी राजेश कुमार शर्मा की मां बुधवार की शाम करीब 4:00 अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। अचानक उनके पास पहुंचे अपाचे सवार दो युवकों ने जेवर साफ करने की बात कह कर उनकी करीब एक तोला सोने की चैन अपने हाथों में ले ली। और उन्हें चकमा देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़िता के पुत्र राजेश कुमार ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी घटना कस्बा खमरिया स्थित साप्ताहिक बाजार की है ,जहां मंगलवार को अज्ञात चोरों ने चार एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी कर लिए जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। कस्बा खमरिया में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से कस्बा वासी  बेहद भयभीत हैं। और पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

कोई टिप्पणी नहीं