प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की होती है भावना जागृत: आलोक मिश्रा
प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की होती है भावना जागृत: आलोक मिश्रा
डीपी मिश्रा
पलियाकलॉ(खीरी )तहसील इलाका के क़स्बा मझगई में
चंदरानी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जनपदीय ज्ञान विज्ञान मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव आज दिनांक 8.10.2024 दिन मंगलवार को संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे मा. आलोक मिश्रा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि माननीय दयाशंकर त्रिवेदी थाना प्रभारी मझगई एवं ,डाक्टर आर के अवस्थी,योग गुरू सुभाष चन्द्र दास ने कार्यक्रम अध्यक्षता की प्रशांत महाजन जी ने की कार्यक्रम में उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का विघालय के द्वारा श्री फल व अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे मझगई चंदन चौकी एवं गुदरिया स्कूल के लगभग 15 विद्यालयों के 67 भैया 47 बहनों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में संस्कृत विज्ञान एवं वैदिक गणित की विभिन्न पुस्तकों से प्रश्न मंच कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इसके साथ विज्ञान प्रदर्शनी पत्र वाचन नवाचार आदि विषयों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया साथ ही साथ मूर्ति कला की प्रतियोगिता आयोजित की गई
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का प्राप्तकर्ता भैया बहनों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार भी किया गया।जो भैया बहन स्थान नहीं प्राप्त कर पाए उनको भी उत्साहवर्धन किया गया। जन शिक्षा समिति सीतापुर के संभाग निरीक्षक रणवीर सिंह का सदस्य मार्गदर्शन समस्त भैया बहनों व आचार्य व आचार्य बहनों को प्राप्त होता रहा अतुल कुमार तिवारी व्यवस्था प्रमुख प्रधानाचार्य चंदरानी सरस्वती शिशु मंदिर मझगई खीरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रस्तुत किया। विकास गुप्ता समाजसेवी एवं श्री विवेकानंद मिश्र जी वैसे वरिष्ठ शिक्षक प्राथमिक शिक्षा ने समापन के अवसर पर सभी भैया बहनों को अपने आशीवादों से अभी संचित किया इस कार्य क्रम में श्री जगदीश शांति जी बिंदु जी वीरेंद्र जी सहित अनेक प्रधानाचार्ययों तथा संकुल के कई आचार्य ने इस विद्यालय प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया मंगल मंत्र के पश्चात प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।
Post a Comment