नवागत उप निबंधक का एडवोकेट अमित महाजन ने साथियों संग किया स्वागत
नवागत उप निबंधक का एडवोकेट अमित महाजन ने साथियों संग किया स्वागत
डीपी मिश्रा
पालिया कलां (खीरी )
उप निबंधक कार्यालय पलिया कलां कार्यरत उपनिबंधन सर्वेश कुमार सिंह का स्थानांतरण होने पर उनके स्थान पर उपनिबंधक कार्यालय पलिया में बाराबंकी से स्थानांतरण होकर आए उप निबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी के द्वारा पद भार ग्रहण करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवम पलिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अमित महाजन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
नवागुंतक उप निबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी ने इस अवसर पर कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिवक्ताओं और डीड राइटर्स के साथ समन्वय की भावना के साथ कार्य करेंगे। उनके कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पलिया बार के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन ने नवागुंतक उपनिबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान उपनिबंधक कार्यालय की निबंधक लिपिक ऋतंभरा राठौर, आलोक मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव सहित अधिवक्तागण हृदय नारायन मौर्य, संजय कुमार, सौम्या भारती उपस्थित रहे।
Post a Comment