अयोध्या मोईद खान के समर्थन में सपा उतरी मैदान में
अयोध्या मोईद खान के समर्थन में सपा उतरी मैदान में
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफ अयोध्या दल बहादुर पांडेय
उधर समाजवादी पार्टी की तरफ से डीएनए सैंपल मैच न होने पर योगी सरकार को घेरा जा रहा हैं. अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने तो अपने करीबी नेता मोईद खान को निर्दोष बता दिया और कहा कि सरकार ने मुस्लिम होने की वजह से मोईद खान को फंसाया. हाईकोर्ट में पेश डीएनए रिपोर्ट से यह साबित होता है कि आरोपी झूठे हैं. अवधेश प्रसाद ने कहा कि सिर्फ आरोप के आधार पर ही उसके घर को गिरा दिया गया. यह अच्छा नहीं है, देश के लिए अच्छा नहीं है. एक और सपा नेता और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी कहा कि डीएनए टेस्ट में आया कि मोईद खान ने रेप नहीं किया, लेकिन उनके घर को और कॉम्प्लेक्स को ढहा दिया गया.
*बीजेपी का पलटवार*
मोईद खान के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी को बीजेपी की तरफ से करारा जवाब दिया गया. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि गैंगरेप में अगर किसी एक का डीएनए टेस्ट मैच हो जाता है तो पीड़िता का बयान ही सही माना जाता है. लेकिन समाजवादी पार्टी में जिस तरह से ख़ुशी की लहर है कि डीएनए टेस्ट मैच नहीं किया, इससे उनका असली चेहरा सामने आया है. आरोपी के खिलाफ अयोध्या के संत भी सामने आ गए, समाजवादी पार्टी की तरफ से मोईद खान के समर्थन में खड़े होने पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मोईद खान अपराधी है. उसके संरक्षण में ही रेप किया गया.
गैंग रेप मामला, आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुस्किले नहीं हो रही कम।
अयोध्या- भदरसा गैंग रेप मामला, आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुस्किले नहीं हो रही कम, मोईद खान के खिलाफ अब जालसाजी का मुकदमा दर्ज, जमीदोज हुए शॉपिंग कांप्लेक्स में गलत गाटा संख्या देकर पंजाब नेशनल बैंक को दिया था हाल व कमरा किराए पर, प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बाद बैंक हुई जानकारी, बैंक शिफ्ट होने से पीएनबी को हुआ नुकसान, पीएनबी के भदरसा शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश ने थाना पूराकलंदर में मोईद खान के खिलाफ जालसाजी का दर्ज कराया मुकदमा, मोइद खान के ऊपर गैंगरेप व गैंगस्टर का पहले से ही दर्ज है मुकदमा।
Post a Comment