Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भरत मिलाप देख लोगों के आंखों से निकले आंसू जिले में अहम स्थान रखता है यह रामलीला समिति।

 भरत मिलाप देख लोगों के आंखों से निकले आंसू जिले में अहम स्थान रखता है यह रामलीला समिति।



सुइथाकला जौनपुर


सुइथाकला क्षेत्र के ग्राम सभा ईसापुर (डिहवा) में प्रत्येक वर्ष रामेश्वर साहू (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में रामलीला का मंचन किया जाता है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं इस बार भरत मिलाप में राम और भारत के मिलन को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई इतना मार्मिक दृश्य था कि लोगों की आंखों से आंसू भी आ गए उसके बाद ड्रामा में भी सभी पात्रों ने अपना सराहनीय रोल निभाया प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामजी चौरसिया (प्रबंधक) के नेतृत्व में 9 दिन रामलीला खेला गया प्रथम दिन मुकुट पूजा द्वितीय दिन नारद मोह राम जन्म तीसरे दिन धनुष यज्ञ चौथे दिन राम वन गमन

पांचवें दिन सीता हरण छठे दिन लंका दहन सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति आठवें दिन विजयदशमी (मेला) नवे दिन भरत मिलाप उसके बाद भंडारे का भी प्रोग्राम किया जाता है जिसमें सभी पात्र एकत्रित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं सभी पात्र व पदाधिकारी अपना सराहनी योगदान दिए सचिव राजेंद्र प्रसाद पांडे कोषाध्यक्ष शिवाजी चौरसिया व्यवस्थापक बबलू पांडे उपाध्यक्ष अनंत राम प्रजापति प्रमुख सदस्य संजय पांडे उपेंद्र चौरसिया छोटेलाल गुप्ता राम लखन गुप्ता टिंकू गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता दीपक पांडे किशन चौरसिया शिव प्रकाश गुप्ता महेंद्र पांडे रमाकांत अरविंद ने अपना सराहनी योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं