अवैद्य संबंधों में हुई थी राज्यमंत्री के गांव में महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
अवैद्य संबंधों में हुई थी राज्यमंत्री के गांव में महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
बाराबंकी पुलिस ने नसीपुर गांव में 10 अक्टूबर को हुए महिला की हत्या के मामले का खुलासा किया है, महिला के अपने देवर के बेटे से थे अवैध संबंध, शादी के बाद भतीजा चाची से छुट्टी पाना चाहता था मौका देखकर खेत में बुलाकर श्रवण ने चाकू से हमला कर चाची को उतारा मौत के घाट, अपने दोस्त राजेंद्र के साथ मिलकर चाकू ठिकाने लगाते समय श्रवण के हाथ में लगी चोट को छिपाने के लिए एक्सीडेंट का बनाया बहाना।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment