वैश्य एकता परिषद राष्ट्रीय सचिव ने नायब तहसीलदार क़े माध्यम से सीएम क़ो ज्ञापन भेजकर चीनी मिलों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम लगवाए जाने की मांग की
वैश्य एकता परिषद राष्ट्रीय सचिव ने नायब तहसीलदार क़े माध्यम से सीएम क़ो ज्ञापन भेजकर चीनी मिलों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम लगवाए जाने की मांग की
@डीपी मिश्रा
पालियाकला (खीरी )
वैश्य एकता परिषद क़े राष्ट्रीय सचिव ने सीएम क़ो सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार क़ो दिया
चीनी मिलो क़े प्रदूषण क़ो रुकवाने की मांग की गयी है
जानकारी क़े अनुसार ज्ञापन मेंसीएम से मांग की गयी है कि जनपद लखीमपुर खीरी की पलियाकलां,
गोला गोकर्णनाथ, खंभारखेड़ा, ऐरा खमरिया, गुलरिया, संपूर्णानगर, बेलरायां आदि चीनी मिलो द्वारा बड़े पैमाने पर फैलाए जा रहे प्रदूषण की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाए जाने और उनके प्रदूषण से जनपद के सैकड़ों ग्रामों के लाखों नागरिकों, पशुओं और जलीय जीव जंतुओं के स्वास्थ्य को होने वाली हानियों से बचाव किए जाने क़ो कहा गया है
इसमे अवगत कराया गया है कि चीनी मिलों का संचालन जल्द ही प्रारंभ होने वाला है, एक बार फिर इलाका क़े नागरिक चीनी मिलों के द्वारा बड़े पैमाने पर होने वाले प्रदूषण का शिकार होने वाले है पलिया कलां की निजी चीनी मिल से प्रदूषित पानी जो कि पलिया खुर्द के नाले में आता है जिससे पलिया खुर्द, बेहननपुरवा,पट्टी पतवारा,बड़ागांव, बड़ा पतवारा,धोबिनपुरवा,मरुआपश्चिम, छोटा सरखना, बड़ा सरखना,बिजोरिया,धूसर, नौगवा, मझग़ई, छोटी बल्लीपुर, बड़ी बल्लीपुर,बबौरा, विष्णुपुर,चौरी, खाले पुरवा, कुंवरपुर दुबहा, रामपुर, मुरगहा,गदियाना, पतिया, टापर, तिलोकपुर, लोकनपुरवा, मलंगा, शंकरपुरवा, वनधूसरी, छब्बापुरवा आदि दर्जनों गांव सहित लुधौरी तक प्रदूषित पानी की वजह से लोगों को उनके घरों आदि स्थानों पर लगे नलों में आर्सेनिक युक्त जल पीने को मजबूर होना पड़ता है। जिससे लोगों को नेत्र रोग,अंधता, डायरिया, सांस संबंधी फेफड़ों आदि जैसे अनेकों गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ता है, लोगों के बर्तनों और कपड़ों का रंग काला और पीला पड़ गया है।
तथा इसी प्रकार पलिया कलां, गोला गोकर्ण नाथ, खंभारखेड़ा, ऐरा खमरिया, गुलरिया, संपूर्णानगर, बेलरायां आदि चीनी मिलो की चिमनी से राख उड़कर कई कई किलोमीटर दूर तक गिरती है जिसके कारण लोगों के घरों पर सूखने के लिए डाले कपड़े बदरंग हो जाते है और जल्द ही अपनी लाइफ खत्म कर देते है। इसके अलावा बहुत सारी समस्याओं का सामना नागरिकों को खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को करना पड़ता है। इसके विरुद्ध मांग करने पर उपरोक्त चीनी मिलो के द्वारा एकाध दिनों के लिए चिमनी में फिल्टर लगाकर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है और दो चार दिनों के बाद वह फिल्टर भी निकाल दिया जाता है।
इसी प्रकार संपूर्णानगर चीनी मिल द्वारा प्रदूषित पानी सोतिया नाले में छोड़ा जाता है जोकि शारदा नदी में मिलता है जिसका खामियाजा संपूर्णानगर से लेकर पलिया और उसके आगे लुधौरी ग्राम तक के ग्रामीणों व पशुओं को उठाना पड़ता है।
सरकार द्वारा बनाए गए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी इन चीनी मिलो के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही अथवा ठोस कदम नहीं उठाते है। लखीमपुर खीरी जिला गन्ना प्रधान क्षेत्र है इसके पलिया कलां,गोला गोकर्णनाथ, खंभार खेड़ा, ऐरा, गुलरिया,बेलरायां, संपूर्णानगर आदि में बड़ी बड़ी चीनी मिले स्थापित है, इनमें से अधिकांशत सरकार द्वारा बनाए गए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों व उनके मानको का पालन बिल्कुल भी नहीं करती है। और सरकारी तंत्र तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी चीनी मिल मालिकानो व उसके प्रबंध तंत्र की मिठास के चलते इसकी अनदेखी करता है, अर्थात कोई भी कार्यवाही नहीं करता है । जिसका खामियाजा इन चीनी मिलो के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों ग्रामों की जलवायु पर, वहां के लाखों नागरिकों और हजारों पशुओं व जलीय जीव जंतुओं आदि पर पड़ रहा है। जिसका दुष्परिणाम इन सभी को गंभीर बीमारियों के रूप में उठाना पड़ रहा है। इस संदर्भ में पलिया की रामलीला कमेटी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें यह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सही तथ्यात्मक जांच आख्या न प्रस्तुत कर गलत आख्या भेजकर सरकार को,कोर्ट व संबंधित उच्च अधिकारियों को गलत रिपोर्ट भेजकर गुमराह किया जाता है। व्यापक जनहित में उपरोक्त चीनी मिलों के द्वारा बड़े पैमाने पर फैलाए जा रहे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और मृदा प्रदूषण की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाने और आम जनमानस को चीनी मिलों के द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से निजात दिलाया जाना आवश्यक व उचित होगा।
अतः श्रीमान जी से व्यापक जनहित में विनम्र निवेदन है कि पलिया कलां, गोला गोकर्णनाथ, खंभार खेड़ा, ऐरा, गुलरिया,बेलरायां, संपूर्णानगर आदि स्थानों पर संचालित चीनी मिलों द्वारा फैलाए जा रहे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और मृदा प्रदूषण की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाए जाने की कृपा की जाए, साथ ही जनपद लखीमपुर खीरी की पलिया कलां, गोला गोकर्णनाथ, खंभार खेड़ा, ऐरा, गुलरिया,बेलरायां, संपूर्णानगर आदि चीनी मिलों के द्वारा बड़े पैमाने पर फैलाए जा रहे प्रदूषण की रोकथाम किए जाने की कार्यवाही की जाए ताकि जनपद के सैकड़ों ग्रामों के लाखों लाख नागरिकों और पशुओं व जलीय जीव जंतुओं की स्वास्थ्य की एवं पर्यावरण की रक्षा की जा सके।
मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी पलिया के कार्यालय में तहसील पलिया के नायब तहसीलदार श्री हर्ष निशांत जी को सौंपते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अमित महाजन एडवोकेट सहित अधिवक्तागण संजय राठौर,अभय श्रीवास्तव,विदेश कुमार यादव, सौम्या भारती आदि स समिति क़े सदस्य मौजूद रहे
Post a Comment