Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गुरुकुल एकेडमी पलिया में छात्रों को विभिन्न पदों पर को किया गया नियुक्त

गुरुकुल एकेडमी पलिया में छात्रों को विभिन्न पदों पर को किया गया नियुक्त



राजू सिंह/मयंक गुप्ता

श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज

पलिया कलां


पलिया के गुरुकुल एकेडमी विद्यालय में आज प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को कर्तव्यों का बोध कराने हेतु उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। आज विद्यालय में  कैबिनेट का निर्धारण करते हुए समीर सिंह व विदुषी शुक्ला को विद्यालय कैप्टन के पद पर नियुक्त किया गया। खेल कैप्टन के लिए कपिल सिंह व अमीषा वर्मा होस्टल कैप्टन के लिए अभय भदौरिया व  सुमनदीप कौर आजाद हाउस कैप्टन सूर्यांश वर्मा व मनमीत कौर सुभाष हाउस कैप्टन गुरुताज सिंह व नैना  देवल, टैगोर हाउस कैप्टन रूपेंद्र सिंह व रंजना दीनी, भगत हाउस कैप्टन अभय सिंह व मान्या शुक्ला डिस्प्ले इंचार्ज मार्शल हर्षित मधेसिया व सलोनी मिश्रा को नियुक्त किया गया।

नेश कैडिट कौर 2024 के रैंक होल्डर्स में रंजना दिनी को लांस कारपोरल आयन खान को कारपोरल खुशी अवस्थी को सर्जेन्ट काजल को अंडर ऑफिसर तथा अभय गंगवार को सीनियर अंडर ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया।

विधालय के प्रभंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी पदासीन  विद्यार्थियों बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया की वे अपने पदों की गरिमा बनाए रखेंगे। सभी पदाधिकारी छात्रों ने अपने कर्तव्यों का गरिमामयी तरीके से निर्वहन करने की शपथ ली। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अध्यापक गणों ने शुभ कामनाएं दी

कोई टिप्पणी नहीं