आज पॉल इंटरनॅशनल स्कूल में शिक्षक एकादश व विद्यार्थी एकादश के बीच सम्पन्न मैत्री रोमांचक मैच में शिक्षक एकादश ने विद्यार्थी एकादश को 4 रनों से हराया।
आज पॉल इंटरनॅशनल स्कूल में शिक्षक एकादश व विद्यार्थी एकादश के बीच सम्पन्न मैत्री रोमांचक मैच में शिक्षक एकादश ने विद्यार्थी एकादश को 4 रनों से हराया।
शिक्षक एकादश की तरफ से विकास सर ने 47 रन , आदर्श सर में 24 रन , श्याम सर ने 22 रन, भोला सर ने 20 रन (रिटायर हर्ट), अंकुर सर ने 15 रन, अपूर्व सर ने 10 रन बनाये। शिक्षक एकादश ने 143 रन बनाए।
जवाब में विद्यार्थी एकादश ने 139 रन बनाए। विद्यार्थी एकादश की तरफ से आदित्य शुक्ल ने शानदार 34 गेंद पर 80 रन की पारी खेली।
शिक्षक एकादश की तरफ से आदर्श सर ने 2 , श्याम सर व अपूर्व सर ने 1-1 विकेट लिया।
दानिश सर ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए 1 कैच व 1 स्टंपिंग की।
Post a Comment