Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश नें प्रथम चरण की प्रतियोगिता स्व० नवीन चंद्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़का आयोजन किया

 उत्तर प्रदेश नें  प्रथम चरण की प्रतियोगिता स्व० नवीन चंद्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़का आयोजन किया 


@डीपी मिश्रा 

पालियाकलां (खीरी )उत्तर प्रदेश नें  प्रथम चरण की प्रतियोगिता स्व० नवीन चंद्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़का आयोजन किया गया 


जानकारी क़े अनुसार नवीन पेट्रोल पम्प भीरा रोड निकट सिनेमा चौराहा  से मिनी   मैराथन  दौड़ आयोजित हुई। जोकि भीरा रोड,स्टेशन रोड, पुराने बस स्टैंड होते सीओ चौराहा होक़र बाईपास रोड  से नवीन सर्विस पेट्रोल पंप पर समापन हुआ।

मिनी मैराथन दौड़ की शुरुआत मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह चौहान यूनिट हेड बजाज डिस्टलरी, विशिष्ट अतिथि नगर प्रभारी उदयवीर यादव,उपनिरीक्षक रामजीत यादव, विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक कपिल राघव के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा फाउंडेशन क़े महासचिव कृष्णावतार भाटी  सँग वरिष्ठ सचिव अमित महाजन ने किया।

कार्यक्रम  क़े मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना अपने आप में एक अनूठी पहल है विशिष्ट अतिथि नगर प्रभारी उदय वीर यादव ने कहा कि मुझे अपार प्रसन्नता हुई कि पलिया में प्रतिभा फाउंडेशन इतना विशाल कार्यक्रम प्रतिभाओं के निखारने के लिए करता आ रहा है यह अपने आप में प्रशंसनीय है। प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी ने कहा कि प्रतिभाएं देश के विकास की आधारशिलाएं होती है। प्रतिभा फाउंडेशन विगत 25 वर्षों से विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से प्रतिभाओं के निखारने और संवारने का काम करती आ रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। 

उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू और सचिव फुरकान अंसारी ने संबोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही लगन के साथ मेहनत की है, विजयी प्रतिभागियों के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को और मेहनत करनी चाहिए ताकि आगे चलकर वह अपना अपने माता पिता और अपने देश का नाम रोशन कर सके। 

स्व. नवीन चंद्र गुप्ता स्मारक मिनी मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियों का परिणाम_

प्रथम स्थान_अंकित कुमार बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कॉलेज,पलिया

द्वितीय स्थान_अमन, गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज, तृतीय स्थान_शिवराम, गौतम बुद्ध इण्टर कॉलेज, चतुर्थ स्थान_ पवन कुमार, जिला पंचायत इंटर कालेज भीरा, पंचम स्थान_ सन्नी सिंह, गुरुकुल एकेडमी पलिया ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा के प्रियांशु गुप्ता व एकमजोत सिंह ने प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया। 

आभार प्रायोजक अनूप कुमार गुप्ता व नवनीत गुप्ता ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, जसपाल गहोनिया, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक जिला सहकारी बैंक शेर सिंह, गुरुकुल एकेडमी के प्रबंध निदेशक मुकेश अग्रवाल, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जगत चौधरी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह मुन्ना चौधरी, दर्शन हिन्दुस्तानी,सत्यप्रकाश अग्रवाल, वीके शर्मा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक व अनेकों विद्यालय के सम्मानित अध्यापक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं