खेल प्रतियोगिता में मलेथू बुजुर्ग बना ओवर आल चैंपियन
खेल प्रतियोगिता में मलेथू बुजुर्ग बना ओवर आल चैंपियन
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
ब्यूरो रिपोर्ट उमाशंकर तिवारी अयोध्या
मिल्कीपुर, अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के मलेथू बुजुर्ग न्याय पंचायत में खेल रैली का आयोजन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मलेथू बुजुर्ग की मेजबानी में संपन्न हुए कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मलेथू बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार दूबे द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
मलेथू बुजुर्ग में न्याय पंचायत स्तरीय खेल रैली में दौड़, कबड्डी, खो-खो, सुलेख आदि विभिन्न खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस खेल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दीपक ने प्रथम स्थान ग्रहण किया, जबकि चंद्रेश को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंजू उच्च प्राथमिक विद्यालय मलेथू बुजुर्ग को प्रथम स्थान मिला, जबकि मलेथू बुजुर्ग की ही रुचि को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सुलेख प्रतियोगिता में मलेथू बुजुर्ग की पम्मी को प्रथम स्थान और ऋषभ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता मलेथू बुजुर्ग रहा, जबकि उप विजेता का खिताब उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजहिया को मिला। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में मलेथू बुजुर्ग को विजेता और मुजहिया को उप विजेता का खिताब मिला, जबकि बालिका वर्ग में भी यही दोनों विजेता और उप विजेता रहे। इसके अलावा प्राथमिक स्तर 50 और 100 मीटर दौड़ में जोहन नवीन की खुशी ने बाजी मारी, जबकि दूसरे नंबर पर प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर की हिमांशी रहीं। इसके अलावा प्राथमिक स्तर कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर विजेता रहा। खो खो प्रतियोगिता में भाऊपुर विजेता और सहजनवा उप विजेता रहा। सुलेख प्रतियोगिता में सहजनवा के शिवम प्रथम और सराय मजरा की अनुष्का द्वितीय स्थान पर रहीं। खेल रैली के समापन पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। न्याय पंचायत के उपस्थित सम्मानित शिक्षकों के सहयोग से खेल रैली सकुशल सम्पन्न हुई। इस खेल रैली के समय अजय मधुकर द्विवेदी, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, मो० खालिद अंसारी, धर्मेंद्र तिवारी, सुनील यादव, राम केवल, अयोध्या प्रसाद, राजेश कुमार, चन्द्र प्रकाश, उमेश तिवारी, राज कुमार, विजय कुमार पाल, रवि दर्शन, सत्य नारायण, राधे श्याम यादव, करुणेश कुमार सिंह, बसन्त कुमार, सुरेन्द्र कुमार, हृदय नारायण, आनन्द कुमार, अंकिता पाण्डेय, प्रेम चन्द, सूर्य नारायण आदि अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment