प्रशासन के संज्ञान के वावजूद मैरिज हॉल सुधरने को तैयार नही बाराबंकी .....
प्रशासन के संज्ञान के वावजूद मैरिज हॉल सुधरने को तैयार नही बाराबंकी .....
बाराबंकी शहर में कुकुरमुत्ते की तरह बन रहे मैरिज हाल के कारण शादियों के सीजन में सड़को पर चलना दुश्वार है बड़ेल चौकी इलाके में बने श्याम पैलेस, शिव पैलेस और गैलेक्सी लॉन के सामने रोज जाम लगता है आज भी यह रास्ता बंद है पिछले आधे घंटे में रोड पर जाम लगा होने के बावजूद कोई व्यवस्था मैरिज पैलेस की ओर से नहीं की जाती ना ही पुलिस मौजूद दिखाई दे रही है।
मैरिज हालों को पार्किंग की व्यवस्था खुद करनी व यातायात को सुचारू करवाना चाहिए जिसके बारे में पिछले साल ही आदेश जारी किया गया था पर इसका असर होता नहीं दिख रहा, बारात घरों के पास रहने वाले लोगों को रात भर कानफोडू म्यूजिक का सामना करना पड़ता है सो अलग।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment