बदलापुर महोत्सव को लेकर विकास भवन में विधायक ने की अधिकारियों संग बैठक
बदलापुर महोत्सव को लेकर विकास भवन में विधायक ने की अधिकारियों संग बैठक
7 और 8 दिसंबर को होगा बदलापुर महोत्सव
जौनपुर
बदलापुर महोत्सव की चल रही तैयारीयों के संबंध में विकास भवन जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा समेत जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की दिनांक 7 और 8 दिसंबर 2024 को होने वाले बदलापुर महोत्सव के दौरान अधिकारी गण को समस्त सरकारी विभागों के स्टाल लगाकर आम जनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जाने तथा मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीकरण कराए जाने की व्यवस्था की बात विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने की तथा महोत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया वहीं बदलापुर महोत्सव में 551 कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया है। एवं देश के नामी कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा जिसे लेकर विधायक लगातार महोत्सव को सफल बनाने में अधिकारियों संग बैठक कर लगे हुए हैं। इस मौके पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला उद्यान अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता, वीडियो गण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Post a Comment