Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पति-पत्नी ने गांव के ही एक युवक पर लगाया मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप

पति-पत्नी  ने गांव के ही एक युवक पर लगाया मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप



अयोध्या


=======थाना पूराकलंदर क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम सभा निवासी विवेक प्रताप सिंह उर्फ बोनी सिंह पर गांव की ही रहने वाली सुनीता व उसका पति चंदन ने मारपीट, व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है....पीड़ित परिवार ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर बीते मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा कर बोनी सिंह के खिलाफ तहरीर दी....पीड़ित सुनीता व उसके पति चंदन का कहना है कि बोनी सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति है और पूरे गांव में उसका आतंक है....सुनीता का कहना है कि वह व उसका परिवार नाउ (शर्मा)बिरादरी से है और बेहद गरीब हैं किसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं..बोनी सिंह उसके परिवार से आए दिन बेगारी कराते हैं काम न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं..बीते 3 नवम्बर को बोनी सिंह ने उसको और उसके पति को क्षेत्र में आतंक पैदा करने के लिए जबरन मारा और पीटा..जिससे क्षुब्ध होकर वह और  गांव के लोगों ने एसएसपी अयोध्या से मिलकर बोनी सिंह के खिलाफ तहरीर दी* *है....जिसमें दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे*

कोई टिप्पणी नहीं