Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दीवान प्लास्ट फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू

 दीवान प्लास्ट फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू 



दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप 

स्वतंत्र पत्रकार 


गाजियाबाद, 18 नवंबर 2024। ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन कोतवाली पर टेलीफ़ोन के द्वारा  07:20 बजे सूचना दी गई कि सिहानी चुंगी के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई एफएसओ सहित 04 फायर  टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँच कर उन्होंने देखा की दीवान प्लास्ट प्लॉट नम्बर-1, पंजाब एक्सपेलर कम्पाउण्ड मेरठ रोड गाजियाबाद के ग्राउण्ड फ्लोर व फर्ट फ्लोर में प्लास्टिक दाना में आग लगी हुई थी जिसको फायर युनिट के द्वारा तत्काल फायर टैंकर से होज़पाईप निकालकर पाइप लाईन बिछाकर लेडर लगाकर आग पर पानी डालकर आग को पूर्ण रूप बुझा लिया गया। इस फैक्ट्री के मालिक विशाल दीवान पुत्र सुरेन्द्र दीवान निवासी - लोहियानगर गाजियाबाद हैं। अच्छी बात यह रही कि  घटना स्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं