Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रतिभा फाउंडेशन नें तीन चरण की आयोजित की विभिन्न प्रतियोंगीतायें

 प्रतिभा फाउंडेशन नें तीन चरण  की आयोजित  की विभिन्न प्रतियोंगीतायें 


@डीपी मिश्रा 

पालियाकलां (खीरी

नगर की प्रतिभा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान  मेँ तृतीय चरण की गोल्डन 

फ्लावर कालेज, संपूर्णानगर रोड, पलिया कलां में आयोजित हुई। जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता (हिंदी व अंग्रेजी) और चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्न मंच प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, एवम कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रदेश वरिष्ठ सचिव अमित महाजन व उपाध्यक्ष जफर अहमद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने की। इस अवसर पर संस्था के महासचिव कृष्ण अवतार भाटी, उपाध्यक्ष शेर सिंह, सचिव फुरकान अंसारी, संजय राठौर, सौम्या भारती की सक्रिय व सराहनीय भूमिका रही।

प्रतियोगिताओं के आयोजन के

उपरांत परिणाम घोषित किए गए। 

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम_ अंश जिंदल, गुरुकुल एकेडमी,

द्वितीय_ पलक रस्तोगी, जिला पंचायत बालिका ई. कालेज,

तृतीय_मनदीप कौर, गुरु तेग बहादुर सी.से.महंगापुर

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम_बलजिंदर सिंह, श्री गुरु तेग बहादुर सी.से.स्कूल,

द्वितीय_ आराध्या मिश्रा, दून इंटरनेशनल स्कूल 

तृतीय_निकिता सिंह, इंडियन एकेडमी, 

तृतीय_सोमलप्रीत कौर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा,


अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम_नवदीप कौर, विवेकानंद एकेडमी भीरा,

द्वितीय_विद्या कुमारी, श्री गुरुनानक देव कॉलेज,

तृतीय_प्रगति मौर्य, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल 

तृतीय_अनुष्का यादव, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज

अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम_मुस्कान कुमारी, श्री गुरु तेग बहादुर सी.से. स्कूल महंगापुर

द्वितीय_शुभदीप कौर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा 

द्वितीय_शगुन गुप्ता, इंडियन एकेडमी 

तृतीय_अनन्य कपिल मिश्रा, गुरुकुल एकेडमी

तृतीय_ परनीत कौर, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल 

चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम_प्रियंका सिंह, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल 

द्वितीय_फ़ायजा नूर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज,

द्वितीय_ किरन गुप्ता, श्री राम गोपाल नेकीराम जूनियर हाइस्कूल

तृतीय_नवप्रीत कौर, श्री गुरु तेग बहादुर सी से स्कूल

तृतीय_रोशनप्रिंस सिंह,इंडियन एकेडमी 

चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम_प्रभजोत कौर, इंडियन एकेडमी 

द्वितीय_परनीत कौर, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, 

द्वितीय_ अनुष्का कुमारी, गुरुकुल एकेडमी 

तृतीय_अनन्या अग्रवाल, दून इंटरनेशनल स्कूल 

तृतीय_ आस्था दिवाकर, गौतम बुद्ध इंटर कालेज

प्रश्न मंच प्रतियोगिता

प्रथम_ मन्नत कौर चीमा,पीयूष, प्रीती शर्मा ग्रुप, श्री गुरु तेग बहादुर सी.से.महंगापुर।

द्वितीय_अदिति सिंह, आशुतोष सिंह, समीक्षा सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल ।

तृतीय_ अनन्य कपिल मिश्रा, शिखांश वेद अवस्थी, समीर सिंह, गुरुकुल एकेडमी।

इसके अतिरिक्त

परिणाम निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम-अनुष्का रावत,दून इंटरनेशनल स्कूल 

प्रथम =रुद्र अग्रवाल,दि इंडियन एकेडमी 

द्वितीय = इल्मा बानो, श्री गुरुनानक देव कॉलेज,पलिया

द्वितीय =आराध्या पटेल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल 

तृतीय =मनदीप कौर, श्री गुरु तेग बहादुर सी.से. स्कूल, महंगापुर 

तृतीय=नाजिमा खातून, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज।

परिणाम निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम संजू कश्यप,गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज,

द्वितीय अभय सिंह, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, 

द्वितीय श्रद्धेय, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल,

तृतीय काजल देवी, विवेकानन्द एकेडमी, भीरा

तृतीय आराध्या मिश्रा, दून इंटरनेशनल स्कूल 

परिणाम भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम अमाया मिश्रा, दून इंटरनेशनल स्कूल,

द्वितीय लिमरा शमीम, गुरुकुल एकेडमी,

द्वितीय तनीषा महेंद्रू, गोल्डन फ्लावर,

तृतीय जैस्मीन ग्रेवाल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, मुरारखेड़ा,

परिणाम भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम - आमिना बानो, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, 

द्वितीय -, समीक्षा सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल 

तृतीय -निहारिका चौधरी, विवेकानंद एकेडमी, भीरा,

परिणाम गीतगायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

प्रथम जपन प्रीत सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल 

द्वितीय ईशा बी, श्री गुरु तेग बहादुर सी.से. स्कूल, महंगापुर

द्वितीय सतिंदर कौर, श्री गुरु नानक देव कॉलेज,पलिया

तृतीय धैर्या द्विवेदी, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल 

तृतीय प्रज्ञा, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज 

परिणाम गीत गायन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

प्रथम - सुखमनी कौर, दि इंडियन एकेडमी,

द्वितीय - नव्या मिश्रा, गुरुकुल एकेडमी, 

तृतीय अखिल सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल 

तृतीय दीपा कश्यप, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज 

संस्था महासचिव कृष्ण अवतार भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं