डॉ. राजेश्वर सिंह ने भारत विकास परिषद प्रान्त स्तरीय सामूहिक गान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का किया प्रोत्साहन, कहा सामाजिक समरसता बढ़ाते हैं ऐसे कार्यक्रम
डॉ. राजेश्वर सिंह ने भारत विकास परिषद प्रान्त स्तरीय सामूहिक गान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का किया प्रोत्साहन, कहा सामाजिक समरसता बढ़ाते हैं ऐसे कार्यक्रम
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ रविवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद द्वारा प्रांत स्तरीय 'राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया। डॉ. सिंह ने भारत विकास परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के प्रयासों के प्रति जागरूकता फैलाने के भारत विकास परिषद के प्रयास सराहनीय हैं। परिषद द्वारा संचालित चिकित्सा व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को डॉ. सिंह ने अनूठी मिसाल बताते हुए कहा जितना ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होगी देश उतना ही आगे बढ़ेगा। युवा वर्ग जितना स्वस्थ होगा उतना बेहतर प्रदर्शन करेगा।
डॉ. सिंह ने युवाओं के लिए फिजिकल फिटनेस और मेंटल एक्टिवनेस को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया, युवाओं को फिट रखने, राष्ट्र के उत्थान के प्रति तैयार करने, अच्छे स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रांत खंडेलवाल और देवेंद्र स्वरूप शुक्ला की प्रशंसा की। डॉ. सिंह ने बताया भारत विकास परिषद 1509 शाखाओं और 83,900 से अधिक सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा तथा नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों को लाने के अतुलनीय प्रयासों को निरंतर गति दे रहा है।
विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा सामूहिक गान से सामाजिक भावना प्रगाढ़ होती है, राष्ट्रभक्ति से ओत - प्रोत गीत देश भक्ति का भाव जगाते हैं। डॉ. सिंह ने पूर्वजों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था तक पहुंचा है, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रतिवर्ष 6.5 लाख करोड़ की सीमा को पार कर चुका है, भारत स्वर्ण भंडार के रिजर्व के मामले में आठवें स्थान पर पहुँच चुका है, भारत को फिर से सोने की चिड़िया कहा जाने लगा है। विधायक ने कहा युवा पीढ़ी के कन्धों पर ऐसे भारत के निर्माण का उत्तरदायित्व है, जहाँ समानता हो, सभी के लिए रोजगार हों, जो विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो, जो इनोवेशन में अग्रणी हो, भारत विकास परिषद एवं मालवीय मिशन भावी पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के इन सपनों के अनुरूप संस्कारित कर रहे हैं।
इस दौरान विधायक ने डिजिटल शिक्षा के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाला समय डिजिटल शिक्षा का है, डिजिटल आवश्यकताओं के अनुरूप अगले कुछ वर्षों में 8.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का स्वरुप बदल जाएगा। डिजिटल शिक्षा को लगातार बढ़ावा दे रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सीएसआर फण्ड के माध्यम से 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास इंटरेक्टिव बोर्ड प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। डॉ. सिंह ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से मिलकर उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में जाना। डॉ. सिंह ने कॉलेज के 22 स्टूडेंट्स को ट्रैकसूट उपलब्ध करने का वादा किया। कार्यक्रम में विक्रांत खंडेलवाल, देवेन्द्र स्वरुप शुक्ला, डॉ. बी. एन. सिंह, शशि कान्त सक्सेना, पंकज अग्रवाल, दुर्गेश नंदिनी, यू. एन. सिंह, रश्मि चौधरी, अनुपमा, विभा सिंह, सीमा मल्होत्रा, उमेश मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
प्यारेपुर में आयोजित हुआ 95वां आपका विधायक - आपके द्वार जनसुनवाई शिविर
उपलब्धता, संवाद एवं जन समस्याओं के सतत क्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्यारेपुर में 95वां आपका विधायक - आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित कराया गया। शिविर के दौरान विधायक की टीम ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर उनके यथाशीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया। साथ ही गाँव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गाँव के 2 मेधावियों मानसी 82% विशाल विश्वकर्मा 69.4% तथा वी हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों सौम्या राजपूत 79.66% व आर्य रावत 73.83% को साइकिल, घडी और प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही प्यारेपुर के गोकुलखेड़ा मजरा में 49वां गर्ल्स युथ क्लब गठित कर बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराये गए। जान सुनवाई शिविर के दौरान प्यारेपुर गाँव के सम्मानित नागरिकों मुन्ना गौतम, लल्लन टेलर, श्याम लाल, मो.अली, कल्लू, शिवा यादव, मोनू ओम प्रकाश, परमेश कुमार, सौम्या राजपूत, अभय, राजेंद्र, प्रद्युम यादव, ग्राम प्रधान संजय, प्रेमा, रजाना, बिटाना, जगदीश, पंकज एवं दिनेश को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की और से सम्मानित किया गया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को सरोजनी नगर की पहचान बन चुकी तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा - पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
Post a Comment