दुधवा में लखीमपुर महोत्सव में गुरुकुल एकेडमी स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा
दुधवा में लखीमपुर महोत्सव में गुरुकुल एकेडमी स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
गुरुकुल एकेडमी पलिया कला में आज प्रातः कालीन सभा में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।25 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व में आयोजित लखीमपुर महोत्सव 2024 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पलिया के विभिन्न विद्यालयों से 60 विद्यार्थियों प्रतिभागित की।जिसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरिहंत रंजन पटेल भव्या शुक्ला अर्हम छवि शर्मा धृति अग्रवाल जैस्मीन कौर रिया राणा अर्णव शर्मा अनिकेत कुमार सुमन प्रीत कौर आदर्श कनोजिया अग्रिम जायसवाल ने वन एवं वन्य विषय से संबंधित चित्रकारी कर व विभिन्न रंगों से सजाकर सबका मन मोहा। इसी क्रम में पेड़ बचाओ जीवन बचाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भी गुरुकुल एकेडमी के छात्रों नैना देवल समीर सिंह अनुष्का कुमारी शिवम सिंह लिम्रा शमीम अमीषा वर्मा अंशिका बाजपेई रवि पटेल शिव गुप्ता समर्थ गुप्ता अदिति शर्मा ईशा वैश्य इशिता वैश्य व आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा कम समय में बच्चों की इतनी अच्छी तैयारी करवाने के लिए कला अध्यापक शोभित कटियार व रश्मि मिश्रा ने नुक्कड़ नाटक के लिए दिनेश अवस्थी व पवन मिश्रा को धन्यवाद दिया।
Post a Comment