Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाजार में अव्यवस्थाओं का बोलबाला ग्राहक , दुकानदार व राहगीर परेशान

 बाजार में अव्यवस्थाओं का बोलबाला ग्राहक , दुकानदार व  राहगीर परेशान



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या 



ब्यूरो रिपोर्ट उमाशंकर तिवारी अयोध्या



अयोध्या

मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर बाजार में मिल्कीपुर के नाम लगभग आधा दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालय स्थित है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड विकास कार्यालय, विद्युत उपकेंद्र, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय सहित अन्य कार्यालय स्थित है जिसके बाद भी इस बाजार की समस्याओं पर किसी भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ है।

यहां स्थित कार्यालय में आए अधिकारी व फरियादी तथा राहगीरों सहित अयोध्या धाम को जाने वाले यात्रियों को यहां सुलभ शौचालय न होने से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं फुटपाथों पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने से लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है, यदि बात करें यातायात की तो इनायत नगर बाजार हाईवे पर टैक्सी तथा बसों सहित अन्य प्राइवेट वाहनों का जाम आए दिन देखने को मिलता है। जिससे यहां आए दिन घटनाएं भी घटित हो रही है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जबकि इसी बाजार में तहसील मिल्कीपुर, उप निबंधक कार्यालय मिल्कीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर, विकासखंड मिल्कीपुर, अधिशासी अभियंता (विद्युत) कार्यालय मिल्कीपुर, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होने के चलते इसी बाजार से सभी अधिकारियों का प्रतिदिन आना जाना होता है, जिसमे अधिकारी अधिकतर खुद भी जाम मे  फंसकर, जाम हटने का इंतजार करने के बाद अपने कार्यालय तक पहुँच पाते है। लेकिन बाजार की इन बड़ी समस्याओं पर किसी भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ है। 

जहां हाईवे व तहसील मार्ग पर लगे जाम में थ्री व्हीलर व निजी बसो के खड़े होने से भारी जाम लग जाता है। जिसका खामियाजा राहगीरो व आमजन को भुगतना पड़ता है। जाम लगने से यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते है जिसमे कुछ की जान गई तथा कुछ चोटहिल हुए जो आज भी विस्तर पर पड़े है। 

इनायत नगर बाजार में सभी सरकारी कार्यालय मौजूद होने के बावजूद भी यहां वाहनों को खड़ा करने के लिए एक भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इनायत नगर सर्कल के पांच नंबर से गहनाग देवस्थल तक लगभग 700 दुकानें स्थित हैं। आधा दर्जन से अधिक निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर होने के चलते सैकड़ो व्यक्तियों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यहां एक भी सुलभ शौचालय न होने की वजह से खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं