नगर निगम लखनऊ महापौर की अध्यक्षता में नगर आयुक्त की उपस्थिति में अखिल भारतीय उघोग व्यापार मण्डल एवं होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट ओनर एसोसिएशन के लोगों के साथ हुई बैठक
नगर निगम लखनऊ महापौर की अध्यक्षता में नगर आयुक्त की उपस्थिति में अखिल भारतीय उघोग व्यापार मण्डल एवं होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट ओनर एसोसिएशन के लोगों के साथ हुई बैठक
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की अध्यक्षता में नगर आयुक्त की उपस्थिति में अखिल भारतीय उघोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री रिपल कंसल व प्रतिनिधि मंडल और होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में, संगठनों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा, जिनमें जलकर और गृह कर के बिलों के संबंध में समस्याएं शामिल थीं।
बैठक के मुख्य बिंदु:जलकर और गृह कर के बिलों की समस्या__: अखिल भारतीय उघोग व्यापार मण्डल ने लखनऊ में नगर निगम द्वारा जलकर और गृह कर के बिलों के संबंध में समस्याओं को उठाया।होटलों और गेस्ट हाऊसों के गृहकर__: होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट ओनर एसोसिएशन ने नगर के होटलों और गेस्ट हाऊसों के गृहकर के संबंध में समस्याओं को सामने रखा समस्याओं का निस्तारण__: महापौर और नगर आयुक्त ने आगामी *गुरुवार को दिनांक 14.11.2024 सम्पूर्ण समाधान दिवस में विशेष रूप से बैठक कर समस्याओं के निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया।
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा कि जनहित की सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह बैठक मा. महापौर लखनऊ नगर निगम के कैम्प कार्यालय में हुई।
Post a Comment