प्रतिभा फाउंडेशन नें सिल्वर जयंती पर आयोजित की द्वितीय चरण की अंतर व विद्यालय की प्रतियोगिताएं
प्रतिभा फाउंडेशन नें सिल्वर जयंती पर आयोजित की द्वितीय चरण की अंतर व विद्यालय की प्रतियोगिताएं
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था प्रतिभा फाउंडेसन की सिल्वर जयँती वर्ष के द्वितीय चरण की निबंध, भाषण व गीतगायन प्रतियोगिताओं का आयोजन गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कालेज में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजराज सिंह ने कहा के बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण कार्य है।बाल प्रतिभाओं की शिक्षा व संस्कार ही इस देश को समृद्ध व सक्षम बना सकते है। इसलिए इनका सार्थक मार्गदर्शन राष्ट्रीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि आर आर कालेज बरेली के प्रवक्ता सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा का प्रतिभा फाउंडेशन का प्रयास वंदनीय है।
इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाएँ विकसित होती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव अमित महाजन व उपाध्यक्ष जफर अहमद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने की। इस अवसर पर संस्था के महासचिव कृष्ण अवतार भाटी, उपाध्यक्ष गुरुशरण सिंह नागी, शेर सिंह, सचिव संजय राठौर व निर्णायक के रूप में रामचंद्र शुक्ला, महबूब आलम, वर्षा गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, बिन्यामीन,की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
Post a Comment