Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना मझगई पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित गैगेस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार

 थाना मझगई पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित गैगेस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार



 उप संपादक मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24


 

 पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा सम्पूर्ण जनपद में वांछित गैंगेस्टर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी  के सन्निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया  के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक मझगई के नेतृत्व में थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.2024 को चलाये गये वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत 02 नफर वांछित गैगेस्टर अभियुक्तगण 1. वेदराम पुत्र गंगाराम निवासी हुलासीपुरवा मजरा दौलतापुर थाना मझगई जिला खीरी 2. गुड्डू पुत्र विक्रम निवासी हुलासीपुरवा मजरा दौलतापुर थाना मझगई जिला खीरी सम्बन्धित मु0अ0सं0 404/2024 धारा 2ख(2)/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला खीरी के समक्ष पेश करने हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है । 


गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण का विवरणः-

1. वेदराम पुत्र गंगाराम निवासी हुलासीपुरवा मजरा दौलतापुर थाना मझगई जिला खीरी

2. गुड्डू पुत्र विक्रम निवासी हुलासीपुरवा मजरा दौलतापुर थाना मझगई जिला खीरी


गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-

1. उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह

2. हे0का0 महेन्द्र कुमार

3. का0 रवि गंगवार

कोई टिप्पणी नहीं