धूमधाम से मनाया गया एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का 24वा वार्षिक महोत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम।।
धूमधाम से मनाया गया एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का 24वा वार्षिक महोत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम।।
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां - खीरी। नगर में कंप्यूटर शिक्षा देने वाला एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का 24वा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना से की गई कार्यक्रम का संचालन फिरदौस ने किया।
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों ने म्यूजिकल चेयर,मार्बल रेस, बैलून रेस शायरियां, कहानी व गजलें तरह-तरह की प्रोग्राम्स बच्चों ने प्रस्तुत किए। इसी के साथ-साथ एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के सेंटर हेड अनुप कुमार गुप्ता के माध्यम से बच्चों को तमाम तरीके की जानकारी दी गई और एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर अपनी स्किल को डेवलप करें सीखें और अच्छा-अच्छा काम कर अपना और अपने देश का नाम रोशन करें, उन्होंने कहा कि हम आपकी हर जगह मदद करने के लिए तैयार हैं। वही इंस्टिट्यूट की चेयरपर्सन श्रीमती अलका गुप्ता के द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया । जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसमें इंस्टिट्यूट की अध्यापिकाओं स्नेहा सिंह, श्रद्धा एवं नैना ने सभी बच्चों को भली भांति निर्देशित किया। बॉल गेम में नवनीत फर्स्ट , आलोक कुमार सेकंड ,वह अमित थर्ड रहे। मार्बल रेस में रामू फर्स्ट, बैलून रेस में तालिब, डांस में जनता और राधा एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बॉयज में अभिषेक दत्त दुबे, प्रियांशु नाग और आलोक कुमार, फैंसी ड्रेस गर्ल्स में जशनप्रीत कौर ,कोमल गुप्ता और आसिया बानो को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए।
Post a Comment