लखीमपुर टाइगर्स और लखीमपुर सुपर किंग के मध्य खेला गया मैच
लखीमपुर टाइगर्स और लखीमपुर सुपर किंग के मध्य खेला गया मैच
रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज में खेले गए आज के मैच में स्वर्गीय गुंजल त्यागी मेमोरियल जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024..25 में आज लखीमपुर टाइगर्स और लखीमपुर सुपर किंग के मध्य खेला गया। जिसमे लखीमपुर सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीमपुर सुपर किंग ने 36 ओवर के मैच में 20.2 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर सुपर किंग की ओर बल्लेबाजी करते हुए अतीक अहमद ने 37 रन ओर मोहम्मद कैश ने 17 रन बनाए। लखीमपुर टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अखिल गिरी ने 03 विकेट ओर अलिफ अहमद ने 02..विकेट लिए। जवाब में लखीमपुर टाइगर्स ने 15.5 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। लखीमपुर टाइगर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए, रूमान बेग ने 58 रन ओर गौरव शर्मा ने 37 रन बनाए।लखीमपुर टाइगर्स ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रूमान बेग को पुनीत अग्रवाल जी के द्वारा दिया गया फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार अतीक अहमद को दिया गया ।मैच के दौरान अभिषेक शुक्ला, रवि शंकर तिवारी,मसीह अहमद खान,नीरज शुक्ल, विनय मौर्य सूरज शर्मा , विशाल वर्मा, श्याम मोहन, अनुज कुमार उपस्थित रहे।
Post a Comment