एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर खीरी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण पर विभिन्न इकाइयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
लखीमपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज में बाबा साहब के सपनों का भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अभाविप अवध प्रान्त के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के जीवन के संघर्ष से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी वे अपने लक्ष्य पर अडिग रहे। जिला संयोजक अजय पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को परिसरों में लेकर जा रहा है जो सपने बाबा साहब ने देखे थे उन सपनों को साकार करने के लिए इस देश की छात्र शक्ति को आगे आना चाहिए। धर्मसभा इंटर कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विभाग प्रमुख डॉ. माधव चतुर्वेदी ने बाबा साहब के विचारों से अवगत कराया।धौरहरा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज ईशानगर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तो फूलबेहड़ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खमरिया इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों में रिफलेक्टर लगाए गए।इस दौरान धौरहरा तहसील प्रमुख धनंजय मिश्रा, तहसील संयोजक शिखर तिवारी , धौरहरा तहसील संयोजक अवनीश , नगर मंत्री सौम्य शुक्ला, अभय , दीपक कुमार, सुधांशू प्रजापति, सवितार गोस्वामी , जीत त्रिवेदी, मानस ठाकुर , ऐश्वर्य चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment