साहू समाज के गरीब बेटी के कन्यादान में समाज के लोगों से दान करने की विनम्र अपील।
साहू समाज के गरीब बेटी के कन्यादान में समाज के लोगों से दान करने की विनम्र अपील।
सुल्तानपुर
भगवान द्वारा बनाई गई इस धरती पर दानो मे सबसे बड़ा दान कन्यादान माना गया है किसी गरीब बेटी के कन्यादान में कोई यदि कन्यादान के रूप में कुछ सहयोग करता है धरती पर सबसे बड़ा दान माना जाता है ऐसे ही हमारे समाज में एक गरीब व मजबूर पिता जो बीमार भी है जिसके आठ बेटियां हैं बेटियों की शादी करने में असमर्थ है अतः साहू समाज के सभी सम्मानित वरिष्ठ समाज सेवी व भामाशाहों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि अमृता साहू पत्नी अमृत लाल साहू निवासी शंकरपुर लंभुआ सुल्तानपुर की पुत्री की शादी में अधिक से अधिक सहयोग करे ,इस गरीब महिला की 8 पुत्रियां हैं पति बीमार हैं अपनी बेटी का विवाह बिजेथुआ महावीरन धाम सुल्तानपुर में 10 दिसंसर आज होना होगा जिसमें आप भी उपस्थित होकर सहयोग कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बन सकते हैं या इसकी बैंक खाता संख्या में भी सहयोग कर सकते हैं
07018100007821
IFSC -BARB0LAMBHU
बैंक ऑफ बड़ौदा
लंभुआ सुल्तानपुर
Post a Comment