हावड़ा भारतीय साहू समाज के द्वारा चौबीसवे वर्ष गंगासागर मेला का सेवा कार्य होगा शुरू।
हावड़ा भारतीय साहू समाज के द्वारा चौबीसवे वर्ष गंगासागर मेला का सेवा कार्य होगा शुरू।
जौनपुर/ हावड़ा
जौनपुर क्षेत्र सुईथाकला निवासी हावड़ा भारतीय साहू समाज के अध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में
कोलकाता में स्थित हावड़ा भारतीय साहू समाज आशूबोस लेन 17/2/1 (बेलिलियस रोड )हावड़ा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगासागर मेला में सभी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए साहू धर्मशाला गंगासागर मेला 5 नम्बर रास्ता सागरद्वीप दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल और भी विशाल रूप में बनकर तैयार हो गया है इस साहू धर्मशाला के द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और रहने विश्राम करने व चिकित्सा की व्यवस्था किया जाता है जिसमें साहू समाज के हजारों कार्यकर्ता तन मन धन से सेवा का कार्य करते हैं इस साहू धर्मशाला के द्वारा साहू समाज के सभी सम्मानित बन्धुओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है साहू धर्मशाला के द्वारा पूरे देश के श्रद्धालु सादर आमंत्रित है।
Post a Comment