प्रभारी प्रधानाचार्य के हाथों विद्यालय के भवन का हुआ शिलान्यास
प्रभारी प्रधानाचार्य के हाथों विद्यालय के भवन का हुआ शिलान्यास
प्रोजेक्ट अलंकार संस्कृत विद्यालय के लिए वरदान- डॉ ज्ञान प्रकाश
सुजानगंज जौनपुर
क्षेत्र के श्री महानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अमाव मधुपुर में रविवार के दिन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत उत्तर प्रदेश एवं राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए धन स्वीकृत पर भगवान सत्यनारायण पूजन करते हुए विधि विधान से भवन के लिए शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया वहीं आपको यह भी बता दें कि डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र वर्तमान में श्री उमा महेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय कोल के प्रधानाचार्य हैं एवं संस्कृत विद्यालय अमाव के प्रभारी प्रधानाचार्य होते हुए विद्यालय का कार्य देखते हुए सभी कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रधानाचार्य के कार्यों की सराहना भी की अपने वक्त में प्रधानाचार्य मिश्र जी ने कहा की भवन बन जाने से बच्चों को पठन-पाठन में सुविधा होगी वहीं भाजपा शासन द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार संस्कृत विद्यालय के लिए वरदान है और सरकार की यह पहला सराहनीय है। इस मौके पर विनय त्रिपाठी प्राचार्य, अतुल कुमार द्विवेदी प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के अध्यापक गण में अग्निमित्र त्रिपाठी, ब्रह्मदेव त्रिपाठी, पुरुषोत्तम मिश्र एवं प्रबंधतंत्र के लोग तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
Post a Comment