Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आजमानी इंटरनेशनल स्कूल और ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के मध्य खेल गया

आजमानी इंटरनेशनल स्कूल और ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के मध्य खेल गया



स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में खेले गए आज के जूनियर अभ्यास मैच मे आजमानी इंटरनेशनल स्कूल और ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के मध्य खेल गया। जिसमे ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्णय  लिया। ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब  20 ओवर में 132 रन बनाए। ऑल राउंडर की ओर से राजदीप ने 21  रन और उत्कर्ष  अवस्थी ने 12 रन बनाए। आजमानी इंटरनेशनल स्कूल कीओर से अंश शुक्ला  ने 03 विकेट और अतीक अहमद ने 02विकेट हासिल किए । जवाब में  आजमानी इंटरनेशनल स्कूल 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंकुर वर्मा ने सर्वाधिक 14 रन   बनाए।ऑल राउंडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शैलेंद्र यादव और राजदीप ने  ने 03..03 विकेट, हासिल किए।मैच के दौरान, अभिषेक शुक्ला,नीरज शुक्ल, मसीह अहमद, विशाल वर्मा, मालिक इरफान ,  अनिल सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं