Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन।

 दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन।



अदिति न्यूज़/ श्री न्यूज 24अयोध्या


 मंडल  ब्यूरो अयोध्या  दल बहादुर पांडेय


क्षेत्र के संत बाबा भीखादास की तपस्थली मोहली में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल का मंगलवार को समापन हुआ। अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। दंगल का आयोजन हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान बाबा संजय दास द्वारा किया गया था। दंगल का फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ी के पहलवान नागेंद्र दास ने जीता।

   फाइनल मुकाबला चंबल के प्रदीप पहलवान औरअयोध्या के हनुमान गढ़ी के पहलवान नागेन्द्र दास के बीच हुआ। नागेन्द्र दास ने अपने दांव से चंबल के पहलवान को चित कर दिया और कई पटखनी दी। दर्शकों ने भारी शोर शराबे के बीच जमकर बजरंगबली के जयकारे लगाए। विजेता पहलवान नागेन्द्र दास को प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने गंदा भेंट किया और विजेता उपविजेता पहलवानों को इक्कीस हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। दो दिवसीय दंगल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, नेपाल, हनुमानगढ़ी अयोध्या सहित देश के नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल के आयोजक पहलवान संजय दास ने बताया कि समाज को नशामुक्त करने उद्देश्य से लोगों को जागृत करने के लिए किया गया है।

    इस अवसर पर हनुमान गढ़ी अयोध्या के पहलवान मुन्ना दास मगन सिंह, जीत बहादुर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं