Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए प्रदेश कलारीपयट्टू टीम में लखनऊ से आठ खिलाड़ी चयनित

 राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए प्रदेश कलारीपयट्टू टीम में लखनऊ से आठ खिलाड़ी चयनित



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश 


रिपोर्टर प्रवीण सैनी लखनऊ 


उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए चयनित उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में लखनऊ से आठ खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। 

28 और 29 दिसंबर को दो दिवसीय प्रदेश प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार 29 दिसंबर को देर रात तक चले मुकाबले के बाद प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने इंडियन कलारीपयट्टू फेडरेशन ऑब्जर्वर विजयलक्ष्मी की सहमति से प्रदेश टीम की घोषणा की।

   

 घोषित टीम में मानसी जायसवाल चुवाडुकुल लाठी तलवार ढाल , ज्योति - हाई किक और मेयपट्टू, समीक्षा सिंह - उर्मी और 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में , ज्योति (+5.3) शिवांगी गौतम (-5.3) हाईकिक और उर्मी ढाल युगल, साहिल वर्मा और सनी लाठी और तलवार ढाल युगल , सनी- हाइ किक(-5.3) हाईकिक  सभी लखनऊ से) सैयद अयूब अली - चुवाडुकुल (गोंडा), प्रशांत सिंह उर्मी प्रदर्शन  (रायबरेली), काजल साहू फाइट सत्तर किलोग्राम भार वर्ग फर्रुखाबाद  उत्तराखंड में आयोजित अड़तीस में राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं