कबाड़ के अवैध कारोबारियों ने मुख्य मार्ग पर किया अतिक्रमण
कबाड़ के अवैध कारोबारियों ने मुख्य मार्ग पर किया अतिक्रमण
कबाड़ियों के अवैध कब्जे के चलते राहगीरों का ठप हो जाता है आवागमन
कबाड़ के टुकड़ों के सड़क पर बिखरे होने के चलते राहगीरों के वाहन आए दिन होते रहते हैं पंचर
समाजसेवी ने स्थानीय पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग सहित नगर पंचायत के अधिकारियों पर अवैध कब्जा कराने का लगाया आरोप
अदिति न्यूज़/ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
मंडल ब्यूरो अयोध्या दल बहादुर पांडे अयोध्या
नगर पंचायत कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग पर कुमारगंज थाने की बाउंड्री वाल से टिन सेड रखकर मुख्य मार्ग तक अवैध अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अबैध अतिक्रमण को लेकर सिधौना गांव निवासी समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई शिकायत में लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय थाना पुलिस सहित नगर पंचायत कुमारगंज के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अवैध कब्जा कराए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार की है। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिधौना निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग प्रार्थी की ग्राम पंचायत सिधौना से होकर गुजरता है। उक्त सड़क नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र स्थित कुमारगंज थाना की दक्षिणी बाउंड्री वाल से सटकर गुजरी है। उक्त सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग लगी पटरी पर स्थानीय थाना पुलिस कुमारगंज से सांठ गांठ करके कबाड़ का अवैध काम करने वाले आधा दर्जन लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। थाने की बाउंड्री के ऊपर से सड़क के तार कोल रोड तक टिन सेड रखकर कबाड़ का ढेर लगा दिया जाता है। जिसके चलते आवा गमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है और लोहे की कील इत्यादि के सड़क पर गिरे होने के चलते आए दिन राहगीरों के वाहन पंचर हो जाते हैं। उक्त अतिक्रमण के चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। लोक निर्माण विभाग कि उक्त दर्जनों गांवों से गुजरते हुए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर को भी जोड़ती है। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सड़क के किनारे नगर पंचायत निधि से पक्की नाली भी बनी है जिसे भी अवैध अतिक्रमण करते हुए ढक लिया गया है। सड़क के किनारे बनी नाली के आखिरी छोर पर जल भराव की कोई संचित व्यवस्था भी नहीं की गई है जिसके चलते मुख्य मार्ग के किनारे सहित हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हनुमान मंदिर के सामने तक गंदा पानी भरा हुआ है जिससे अत्यंत दुर्गंध आ रही है। जल भराव के चलते गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है। शिकायतकर्ता श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के जेई रामानुज सिंह एवं एई प्रतिभा पांडे से कई चक्र में शिकायत किए जाने के बावजूद भी आज तक मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण नहीं हटवाया जा सका है। कुमारगंज पुलिस से भी क्षेत्र के कई लोगों ने शिकायत की किंतु अवैध अतिक्रमणियों के खिलाफ आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।
Post a Comment