आखिर क्या वजह है कि कड़ाके की ठंड मे धरने पर बैठे किसानों, मजदूरों की मांग पूरी नही हो रही है।
आखिर क्या वजह है कि कड़ाके की ठंड मे धरने पर बैठे किसानों, मजदूरों की मांग पूरी नही हो रही है।
अदिति न्यूज/श्री न्यूज24श्री न्यूज अयोध्या
मंडल ब्यूरो अयोध्या दलबहादुर दलबहादुर पांडेय
क्या विधानसभा में हारे पोलिंग बूथों से बरौंधा तहसील की पंचायतों को चित्रकूट भेजकर बदला तो नहीं ले रही सरकार ?
क्या किसी अनहोनी घटना का इंतजार है प्रशासन को जो कड़ाके की ठंड में किसानों, मजदूरों की मांगे नहीं मानी जा रही हैं ?
आप जिला उपाध्यक्ष श्री राजाराम यादव ने कहा कि आखिर क्या मजबूरी है शासन या प्रशासन की जो किसानों कि लंबित मांगों को लेकर 12 दिन से आज तेरहवें दिन क्षेत्रवासी अपनी जायज मांगों को लेकर धरने मे बैठे हैं, पर हठीली सरकार और उसके प्रशासक सुनने को तैयार नही होते। क्या सरकार और क्षेत्र के सत्ता धारी लोग गरीब जनता से इस बात का बदला लेना चाहते हैं कि आप ने विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी को कम बोट दिए हैं, या कामतानाथ जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, या फिर जिन पंचायतों को वहां ले जा रहे हैं वो लोग किसी बड़ी राजनीति का शिकार हो रहे हैं, ऐसी चर्चा गांवों में चल रही है, कुछ लोग कहते हैं विधायक .श्री.... जी जनता से बदला ले रहे है कुछ तो चर्चा यहां तक करते है कि कहीं पूर्व विधायक श्री.. ... जी की कोई साजिश तो नही है, महाजन जी से मिलकर ...... । आखिर कौन सी वजह है जो कड़ाके की ठंड में मर रहे किसानों, मजदूरों की अनसुनी की जा रही है क्या प्रशासन को ठंड का आंकलन नहीं है। क्या कोई अनहोनी घटना का इंतजार है प्रशासन और शासन को, अगर कोई घटना हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा । अन्न अन्न तरह की बातें चल रही हैं क्षेत्र मे। *पर यह बात सच है कि सरपंच से लेकर विधायक तक इस क्षेत्र के मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे क्योंकि चित्रकूट की जनता समय का बहुत सोचसमझ कर इंतजार करके उसका उत्तर देती है।
Post a Comment