पलिया कला खीरी में वाहन चेकिंग के दौरान उर्वरक खाद्य से भरी ट्राली पकड़ी गई
पलिया कला खीरी में वाहन चेकिंग के दौरान उर्वरक खाद्य से भरी ट्राली पकड़ी गई
उप संपादक मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
पलिया कला खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी नेपाल सिंह के पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम अभियान के अंतर्गत आज दिनांक (12/12/2024) को क्षेत्राधिकारी पलिया यादवेंद्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी के नेतृत्व में आज दिन गुरुवार को बंसीनगर चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पलिया दुधवा रोड स्थित बंसी नगर चौकी के समीप उर्वरक से भरी ट्राली को रोका और कागज दिखाने के लिए कहा गया लेकिन कागज ना दिखाने पाने के कारण एवं जिला कृषि अधिकारी जनपद लखीमपुर खीरी को सूचित किया गया तथा वही मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी टीम मौके पर जा पहुंची और ट्राली में निम्नलिखित पाए गए सामान को संयुक्त रूप से सीज किया गया जिसमें यूरिया क्रभको ब्रांड की (150) बोरी (45)केजी/ बोरी जिनकेटेड बोरोनेटेड एसएसपी उत्सव ब्रांड की (100) बोरी (50) केजी पैकेट क्राप बूस्टर टारया कांटनाल (0.05) प्रतिशत एवं जी आर पौधा विकास नियंत्रक के (16) पैकेट (3) केजी पैकिंग की निम्नलिखित माल पकड़े गए हैं।
Post a Comment